तीन दिवसीय गणेश चतुर्थीमहोत्सव

तीन दिवसीय गणेश चतुर्थीमहोत्सव

* तीन दिवसीय गणेशचतुर्थी महोत्सव की तैयारी जोरों पर

नई बात, संवाददाता। किशनगंज। ठाकुरगंज नगर पंचायत डीडीसी मार्केट प्रांगण में

वर्ष 2013 से परंपरागत रूप में निरंतर गणेश चतुर्थी महोत्सव आयोजित की जा रही।

इस वर्ष भी आयोजन कमिटी गणेश चतुर्थी महोत्सव की तैयारियों को लेकर सदस्यगण सक्रिय हैं।

आयोजन कमिटी इस वर्ष भी धूमधाम से गणपति बप्पा की प्रतिमा स्थापित कर

पूजा अर्चना करने में जुट गए हैं। प्रतिमा को भव्य रूप देने में पड़ोसी राज्य के

पश्चिम बंगाल के बताशी के कलाकार तन्मय दा अपनी भूमिका निभाते हैं।

तीन दिवसीय गणेश चतुर्थी महोत्सव में विधिवत पूजा अर्चना प्रथम दिवस कलश स्थापना से शुरू होकर

प्रतिमा दर्शन, द्वितीय दिवस पूजा अर्चना एवं पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी के अनुभवी

डॉक्टर द्वारा निःशुल्क मेडिकल जांच शिविर एवं पश्चिम बंगाल कानकी धाम के

सुप्रसिद्ध गायक सुधीर सिंह एंड टीम द्वारासंध्या भजन कार्यक्रम की प्रस्तुति एवं तीसरे व

अंतिम दिवस पूजा अर्चना के साथ हवन एवं महाप्रसाद खिचड़ी वितरण के साथ शोभायात्रा

प्रतिमा दर्शन व विसर्जन कार्यक्रम शामिल हैं। वहीं तीन दिवसीय महोत्सव को सफल बनाने में

आयोजन में सदस्यों में मुख्य रूप से बिजली प्रसाद सिंह, देवकी अग्रवाल, कौशल किशोर यादव,

श्री कृष्ण सिंह उर्फ सिकंदर पटेल, कन्हैया लाल महतो, अशोक भारती, सुमित राज यादव, अतुल

सिंह, प्रशांत पटेल, अनिल महराज, रमेश महतो, रमन चौधरी, रोहित सहनी, अभिषेक पोद्दार,

प्रह्लाद झा, विजय कुमार मिश्रा, घनश्याम कुमार, आलोक उर्फ गोलू यादव, राजेश गणेश,

सोनू कुमार गुप्ता सहित दर्जनों युवा कार्यकर्ता की भूमिका सक्रिय हैं। 2024 में सुनील छैला बिहारी ने

मचाया था गांधी मैदान में धूम : पिछले वर्ष 11वें गणेश चतुर्थी महोत्सव के मौके पर बिहार के सुप्रसिद्ध

लोक गायक सुनील छैला बिहारी एवं उनकी टीम ने धूम मचाया था। लाखों की खचाखच भरी भीड़ ने

मैदान को पूरी तरह से भक्ति रस में विभोर कर दिया था। जिसमें आयोजन कमिटी के सदस्यों ने महती भूमिका निभाई थी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top